अपडेटेड 11 July 2024 at 20:36 IST
ओलंपिक से पहले मुंबई में सिंधू के स्मैश की रफ्तार, जेना के थ्रो का भी मनाया गया जश्न
आगामी पेरिस ओलंपिक में अब कुछ ही वक्त बचा है। इससे पहले मुंबई में पीवी सिंधू, किशोर जेना और पीआर श्रीजेश जैसे खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया है।
Paris Olympics 2024: शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu), भाला फेंक एथलीट किशोर जेना (Kishore Jena) और हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Shreejesh) कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उपलब्धियों का 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से पहले शहर में जश्न मनाया गया।
ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की आधिकारिक ‘फुटवेयर’ खेल का सामान बनाने वाली कंपनी ने ‘चैम्पियंस ऑफ द गेम’ का जश्न मनाने के लिए गुरुवार को यहां एक ‘आउटडोर’ अभियान लांच किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर खिलाड़ियों की छवियां दिखेंगी।
ओलंपिक दल के कुल 45 भारतीय एथलीट जर्मनी की कंपनी का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसका ‘सी द गेम लाइक वी डू’ अभियान का उद्देश्य यहां खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाना है। कंपनी ने एक बयान में कहा-
ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधू के ताकतवर ‘स्मैश’, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश की सहजता से दनदनाती गेंद को रोकने की काबिलियत छवियों के जरिये पूरी मुंबई में दिखायी देगी। साथ ही एशियाई खेलों के पदक विजेता किशोर जेना के थ्रो की छवि एक बड़ी इमारत के बराबर होगी। सिंधू के स्मैश की रफ्तार 349 किमी प्रति घंटे है जो मुंबई के सेंट्रल लाइन रूट की रफ्तार से तीन गुना है। उनकी शानदार उपलब्धि की छवि इस रूट की स्थानीय ट्रेन के पूरे कोचों पर छपी होगी।
जेना का सर्वश्रेष्ठ 87.54 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो की छवि को प्रभादेवी में इसी तरह दिखाया जाएगा। मुंबई और ठाणे के बीच एक्सप्रेस हाइवे पर श्रीजेश की फोटो डिजिटल बिलबोर्ड पर दिखेगी। पेरिस ओलंपिक के दौरान भारत के 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को पोडियम और ट्रैवल फुटवियर, ट्रॉली, बैकपैक, सिपर्स, योग के लिए मैट, हेडबैंड्स, रिस्टबैंड, जुराबें और तौलिये दिये जायेंगे।
ये भी पढ़ें- ऐसा हुआ तो मुंह की खाएगा Pakistan, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को लाने की जिद्द ICC भी नहीं मानेगा
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 11 July 2024 at 20:36 IST