अपडेटेड 3 April 2025 at 19:12 IST

शुभमन को दिखाई आंख तो पाकिस्तान में भी धुलाई, न्यूजीलैंड तक 'कलंक' नहीं छोड़ रहा पीछा, क्यूट फैंस ने मुंह पर मारा 'तमाचा'

चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल (Shubman Gill) को आंख दिखाने वाले पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmed) को दुनिया भर में आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा।

Follow :  
×

Share


abrar ahmed who show eye to shubman gill in champions trophy fan confronted him in new zealand video | Image: X

Abrar Ahmed and Shubman Gill: इस साल फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में जब भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला गया था उस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट करने के बाद आंख दिखाकर पवेलियन जाने का इशारा किया था। अबरार की इस हरकत की पाकिस्तान से लेकर पूरी दुनिया में काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद से गेंदबाज को माफी मांगनी पड़ी थी।

अब पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद को इस शर्मनाक हरकत के लिए एक फैन ने न्यूजीलैंड में भी घेर डाला। इस वक्त पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान स्टेडियम से अबरार अहमद का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे एक फीमेल फैन गिल को लेकर सवाल करती दिख रही है।  

अबरार अहमद ने शुभमन गिल को दिखाई थी आंख

चैंपियंस ट्रॉफी में जब अबरार अहमद ने शुभमन गिल को आउट कर पवेलियन जाने का इशारा कर आंख दिखाई थी। उस वक्त उनकी जमकर आलोचनाओं हुई थी। कुछ पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स ने कहा था कि पाकिस्तान मैच तो हार ही गया पर उनकी ये हरकत किसी भी तरह से ठीक नहीं है। इसके बाद पाकिस्तान गेंदबाज सोशल मीडिया से लेकर हर जगह आलोचनाओं का शिकार हो रहे थे।

न्यूजीलैंड में अबरार अहमद को फैन ने घेरा

हद तो तब हो गई जब न्यूजीलैंड में भी शुभमन गिल की फैन ने अबरार अहमद को उनकी इस हरकत के लिए घेर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में न्यूजीलैंड में एक फीमेल फैन अबरार अहमद से पूछती दिख रही है कि शुभमन गिल को क्या इशारे कर रहा था। इस दौरान अबरार अहमद उस फैन से दूर भागते नजर आए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

आवको याद दिला दें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था पर एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाया और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। वहीं टीम इंडिया ने न सिर्फ पाकिस्तान को 6 विकेट से मुकाबले में हराया था बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा जमाया। 

ये भी पढ़ें- 'इस्तीफा दो और चले जाओ...', पाकिस्तान की दुनिया के सामने थू-थू होता देख पूर्व क्रिकेटर ने पीसीबी को धो डाला



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 19:12 IST