अपडेटेड 13 January 2025 at 14:13 IST

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के साथ एयरपोर्ट पर कांड! महिला ने की बदतमीजी, फ्लाइट भी छूटी, जानें पूरा मामला

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है।

Follow :  
×

Share


अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर बदतमीजी | Image: X

Abhishek Sharma News: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में जगह मिली है। युवा ओपनर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। पंजाब के क्रिकेटर ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अभिषेक ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एक स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया जिसके चलते उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई।

अभिषेक शर्मा ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उनके पास छुट्टी मनाने के लिए सिर्फ एक दिन का वक्त था लेकिन एयरपोर्ट पर एक स्टाफ की बदतमीजी की वजह से उनकी छुट्टी बर्बाद हो गई। उन्होंने ये भी कहा कि घटना के बाद भी इंडिगो की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली जिससे वो काफी नाखुश हैं।

अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर बदतमीजी

अभिषेक शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लंबा नोट लिखकर कहा, ''दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के साथ मेरा अनुभव सबसे खराब रहा। विशेषकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंच गया, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेकइन बंद है। इसके कारण मेरी फ्लाइट भी मिस हो गई।

अभिषेक शर्मा की छुट्टी बर्बाद

भारतीय क्रिकेटर ने आगे लिखा कि मेरी केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गयी है। इससे भी बुरी बात ये लगी कि मुझे कंपनी की तरफ से कोई सहायता भी नहीं दी गई। यह मेरे लिए अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव और सबसे खराब स्टाफ प्रबंधन है।


बता दें कि अभिषेक शर्मा को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। बाएं हाथ के धाकड़ ओपनर ने पिछले साल आईपीएल में बल्ले से धमाल मचाया था। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेली थी। आईपीएल 2025 से पहले SRH ने उन्हें 14 करोड़ की भारी रकम देकर रिटेन करने का फैसला किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। उम्मीद है कि इस शृंखला में अभिषेक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 12 T20I खेले हैं और 23.27 की औसत से 256 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले साल अपने डेब्यू सीरीज में शतक जड़कर सनसनी मचाई थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में अभिषेक ने 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर ने बल्ले से दिया अपमान का जवाब! टीम से ड्रॉप होते ही जड़ा सबसे तेज शतक


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 January 2025 at 14:13 IST