अपडेटेड 24 September 2025 at 18:49 IST
इस खिलाड़ी के डेब्यू से टूट जाएगा रोहित शर्मा का दिल? सिलेक्टर्स ने ढूंढा रिप्लेसमेंट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना तय!
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने लगातार चार मुकाबले जीत लिए हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ये ऐसी खबर है, जिससे आपको खुशी तो होगी, लेकिन साथ में बड़ा झटका भी लग सकता है।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने लगातार चार मुकाबले जीत लिए हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ये ऐसी खबर है, जिससे आपको खुशी तो होगी, लेकिन साथ में बड़ा झटका भी लग सकता है। एशिया कप में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। अब ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि उन्हें T20I में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिलने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक शर्मा को टी20 इंटरनेशनल के बाद वनडे टीम में भी शामिल करने की प्लानिंग चल रही है। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो ये रोहित शर्मा के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आइए इसके पीछे की वजह बताते हैं।
अभिषेक शर्मा की वनडे में एंट्री?
टी20 वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। उसके बाद अभिषेक शर्मा की T20I टीम में एंट्री हुई और उन्होंने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर सनसनी मचा दी। अब एशिया कप में अभिषेक के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले सीरीज में उन्हें ODI में मौका मिल सकता है।
अभिषेक बने रोहित के लिए टेंशन?
वनडे क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के डेब्यू से अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दिक्कत हो सकती है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि दोनों ओपनर हैं, वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज पहले से हिट हैं। वैसे तो हिटमैन के प्रदर्शन पर सवाल नहीं है, लेकिन उम्र एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगा बड़ा फैसला
अभिषेक शर्मा की ODI में एंट्री होगी या नहीं और उनके आने से रोहित शर्मा की छुट्टी हो जाएगी? इसका जवाब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में हो जाएगा। रोहित और विराट कोहली टेस्ट और T20I से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दोनों वनडे में अभी खेलना चाहते हैं। हालांकि, अभिषेक शर्मा जैसे युवा और टैलेंटेड खिलाड़ी उनके रास्ते का कांटा बन सकते हैं।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की नजर 2027 विश्व कप पर है, लेकिन कई रेपोर्ट्स से संकेत मिला है कि प्रबंधन 38 वर्षीय खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मेगा-टूर्नामेंट में शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखा सकता है। इसके अलावा, अभिषेक के शामिल होने से भारत को रोहित की तरह अधिक आक्रामक रुख अपनाने में मदद मिलेगी और साथ ही शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर को नेतृत्व की भूमिका भी सौंपी जा सकेगी।
इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में श्रीलंका अभी जिंदा है! सुपर-4 में दो हार के बावजूद फाइनल में कैसे पहुंच सकता है? समझें समीकरण
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 September 2025 at 18:49 IST