अपडेटेड 4 February 2024 at 10:20 IST

दुश्मन ना करे दोस्त ने जो... AB de Villiers से क्यों नाराज हुए विराट कोहली के फैंस?

एबी डिविलियर्स ने शनिवार को एक ऐसा खुलासा किया जिससे उनके जिगरी यार विराट कोहली के फैंस नाराज हो गए।

Follow :  
×

Share


ab de villiers and virat kohli | Image: ap

AB de Villiers-Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने शनिवार को एक ऐसा खुलासा किया जिससे उनके जिगरी यार विराट कोहली के फैंस नाराज हो गए। दरअसल, किंग कोहली फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से उन्होंने छुट्टी ली थी। लाखों भारतीय फैंस ये जानना चाहते थे कि वो पिछले 1-2 महीने से क्यों इतना ब्रेक ले रहे हैं। अब एबी डिविलियर्स ने इसका राज खोल दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। डिविलियर्स ने एक महान पिता के रूप में कोहली की प्रशंसा की, परिवार के साथ समय बिताने के उनके फैसले का समर्थन किया और दूसरों को उन्हें आंकने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया।

डिविलियर्स ने खोला राज, कोहली के फैंस नाराज

पिछले कुछ महीने से ये अफवाहें तेज थी कि विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं। अब एबी डिविलियर्स ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि इस समय उन्हें परिवार के साथ रहने की जरूरत है और वो वही कर रहे हैं, इसलिए सभी को उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।

इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फैंस एबी डिविलियर्स से नाराज हो गए हैं। उनका मानना है कि जिस बात को कोहली और अनुष्का फिलहाल छिपाने की कोशिश कर रहे थे उसे ABD ने एक झटके में सबके सामने ला दिया। कुछ यूजर्स ने कहा कि कोहली ने अच्छा दोस्त समझकर डिविलियर्स को इतनी अहम बात बताई और उन्होंने इसे पब्लिक के सामने ला दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलेंगे कोहली?

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है। सवाल ये है कि क्या विराट कोहली तीसरे टेस्ट में खेलते दिखेंगे। बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका फैसला खुद कोहली करेंगे और इसके लिए उनपर कोई दबाव नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। चयनकर्ता जल्द बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या इंंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली की वापसी होगी भी? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर करेंगे साफ


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 08:08 IST