अपडेटेड 10 June 2023 at 18:18 IST

WTC फाइनल में रहाणे की पारी के मुरीद हुए AB De Villiers, कह दी ये बड़ी बात

WTC के फाइनल में मुकाबले में आजिंक्य रहाणे की 89 रनों की पारी ने कई दिग्गजों को उनका मुरीद बना दिया।

Follow :  
×

Share


AB de Villiers, Ajinkya Rahane | Image: self

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी से दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है। रहाणे ने जिन परिस्थितियों में 89 रनों की बेशकीमती पारी खेली, उसको लेकर दुनिया भर में क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ कर रहें हैं। 

रहाणे की तारीफ करने वालों में एक नाम 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स का जुड़ गया है। डिविलियर्स ने ट्वीट कर कहा- मैंने कभी रहाणे को इतनी अच्छी तकनीक के साथ बल्लेबाजी करते नहीं देखा। रहाणे को देखकर अच्छा लगा। 

दर्द सहकर भी डटे रहे रहाणे

आजिंक्य रहाणे पहली पारी में जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम के नाजुक स्थिति में थी। रहाणे ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ पारी को आगे बढाया और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रनों की साझेदारी बनाकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया। 

दिन भर चोट के दर्द के झेलते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आजिंक्य रहाणे ने अपनी अंगुली की चोट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ये चोट उन्हें तकलीफ दे रही है। हालांकि उन्होंने इस बात का भरोसा भी जताया कि इस चोट का चौथी पारी में कोई असर नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन के मैच में रहाणे ने 89 रनों की पारी खेली।

पैट कमिंस की गेंद रहाणे की उंगली पर लगी

दरअसल पहली पारी में पैट कमिंस की गेंद रहाणे की उंगली पर लगी। उन्हें देखकर तो लग रहा था कि वो काफी दर्द में हैं। खैर भारत को जीत दिलाने के जज्बे के सामने अजिंक्य को उनकी ये तकलीफ काफी छोटी लगी।

इसे भी पढ़ें: WTC में ध्वस्त हुए टीम इंडिया के सूरमा तो रवि शास्त्री ने किए सवाल- देश बड़ा है या IPL

उन्होंने कहा, “चोट दर्द कर रही है, मगर इससे बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी। मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उससे खुश हूं, दिन अच्छा रहा। हम 320-300 हासिल करना चाह रहे थे लेकिन कुल मिलाकर हमारा दिन अच्छा रहा। गेंदबाजी की लिहाज से हमने अच्छी गेंदबाजी की और सभी ने अपनी पूरी जान लगाई।”

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 June 2023 at 18:15 IST