अपडेटेड 10 February 2024 at 19:43 IST
'मुझसे ब्लंडर हो गया...' कोहली के लिए क्यों इतना परेशान हैं डिविलियर्स? माफी मांगते हुए कही ये बात
एबी डिविलियर्स ने दो दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली के दूसरे बार पिता बनने को लेकर बात की थी। हालांकि, अब डिविलियर्स ने इस बयान से पलटी मारी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले विराट कोहली ने दो टेस्ट मैचों से छुट्टी मांगी और अब विराट कोहली इस पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मुकाबला नही खेलेंगे। इस बीच उनके दोस्त एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।
हालांकि कुछ समय के अंदर ही एबी डिविलियर्स अपनी बात से मुकर गए और कहने लगे कि ऐसा कुछ नही हैं। विराट कोहली कुछ निजी कारणों से अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
पहले परिवार फिर क्रिकेट: डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, 'हर किसी की जिंदगी में पहले परिवार आता है फिर उसका काम। मैने बहुत बड़ा ब्लंडर कर दिया विराट कोहली को लेकर मैने जो खबर साझा की थी वो सच नही है। मुझे लगता है विराट को परिवार में जिनको भी उनकी जरुरत होगी वो उसके लिए सबसे पहले उपलब्ध होंगे। कोई नही जानता कि वे किस कारण से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नही हैं। मै उनको अपनी तरफ से गुड विशेज देता हूं। उनके ब्रेक का कारण जो भी हो, मुझे उम्मीद है कि वह इससे मजबूत, बेहतर और तरोताजा होकर वापसी करेंगे।"
आरसीबी में कोहली के साथ खेल चुके साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने कहा कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नही है। मैं फैंस से निवेदन करता हूं कि कोहली को उनकी गोपनीयता दी जाए जिसके वे हकदार हैं। कोई नही जानता असल में कोहली के साथ क्या हो रहा है। मैं अपनी पिछली गलती के लिए कोहली और उनके परिवार से माफी मांगता हूं।
अपने परिवार के साथ समय बिता रहे कोहली : डिविलियर्स
डिविलियर्स ने आगे कहा कि जब मेरी कोहली से आखिरी बार बात हुई थी तो उन्होंने बताया था कि वे ठीक है और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं। यही कारण है कि कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम लिया है। मैं यहां किसी भी खबर के बारे में कोई पुष्टि नही करूंगा। मैं उन्हें मैदान पर वापसी करते देखना चाहता हूं।
आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स ने अपने ही यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली के दूसरे बार पिता बनने की खबर का खुलासा किया था। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस से बात करते हुए कहा था कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जिसकी वजह से वे अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता रहे हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 19:43 IST