अपडेटेड 16 January 2026 at 19:27 IST
रोहित शर्मा-विराट कोहली के विश्व कप 2027 खेलने को लेकर आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, कहा-'अगर विश्व कप कल होता...'
Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार फर्म में चल रहे हैं। रोहित और विराट विश्व कप 2027 टीम में शामिल होंगे या नहीं, इसके लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा 'अगर विश्व कप कल होता तो आप मुझसे यह सवाल नहीं पूछते।'
Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार फर्म में चल रहे हैं। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में लगातार दो शतक लगाया था, तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 93 रनों की पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा भी शानदार फर्म में चल रहे हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा, इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की नजर वनडे विश्व कप 2027 पर है। हालांकि, अभी विश्व कप 2027 में टाइम है, लेकिन इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि ‘अगर विश्व कप कल होता तो आप मुझसे यह सवाल नहीं पूछते, वे अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।’
अगर विश्व कप कल होता तो आप मुझसे यह सवाल नहीं पूछते- आकाश चोपड़ा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 विश्व कप खेलने को लेकर जब आकाश चोपड़ा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से कहा 'मुझे रोहित शर्मा के प्रदर्शन का आकलन करने में कोई तर्क नहीं दिखता। अगला वनडे भी 6 महीने दूर है। जब वह रन बनाते हैं, तो अच्छा लगता है। उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर हम उन्हें इंदौर में शतक लगाते हुए देख सकें तो अच्छा होगा।
वहीं, 2027 विश्व कप और क्या रोहित शर्मा-विराट कोहली टीम में शामिल हो सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'अगर विश्व कप कल होता तो आप मुझसे यह सवाल नहीं पूछते...वे अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।'
टी20 वर्ल्ड कप आने तक पूरी टीम तैयार होगी- आकाश चोपड़ा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ही भारतीय टीम को दो-दो छटका लग चुका है। पहले तिलक वर्मा और उसके बाद वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण टीम से बाहर है। हालांकि, दोनों के टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने को लेकर BCCI ने कुछ नहीं बोला है।
टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले चोटों पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा 'यह चिंताजनक है। लेकिन आज 15 जनवरी है, हमारा मैच 7 फरवरी को है। इसलिए, हम उम्मीद करते हैं कि चोटें कोई समस्या नहीं बनेंगी और विश्व कप आने तक पूरी टीम तैयार होगी।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 January 2026 at 19:15 IST