अपडेटेड 19 December 2025 at 18:07 IST
T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप टीम में आकाश चोपड़ा ने Rishabh Pant को नहीं दी जगह, जानिए किन-किन खिलाड़ियों को चुना? LIST
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार, 20 दिसंबर को किया जाएगा। खबरों के अनुसार चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का ऐलान करेंगे।
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप का शुरुआत 7 फरवरी से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत का पहला मैच 7 फरवरी को USA से मुंबई में होने वाला है। इसके अलावा, 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है।
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं। इसलिए कल 20 दिसम्बर, शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का ऐलान करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की संभावित 15 सदस्यीय टीम बनाई हैं, जिसमें स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत से लेकर कई चेहरे गायब हैं।
आकाश चोपड़ा की टीम से ऋषभ पंत गायब
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के ऐलान होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की संभावित 15 सदस्यीय टीम बनाई हैं, जिसमें स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत गायब है। उनके टीम में सूर्यकुमार कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान तो हैं, लेकिन पंत के अलावा रिंकू सिंह और जायसवाल के अलावा अन्य कई चेहरे गायब हैं।
आकाश चोपड़ा की टीम में 15 सदस्यीय खिलाड़ी
आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिन 15 सदस्यीय खियालड़ियों को अपनी लिस्ट में रखा है, उनका नाम कुछ इस प्रकार है। अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, हार्दिक, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन।
15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
भारत का पहला मैच 7 फरवरी को USA से मुंबई में है। इसके अलावा, 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली में, 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। वही, फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 18:04 IST