अपडेटेड 17 October 2025 at 12:47 IST

जैसे भगवान मिल गए... विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेकर खुशी से उछला बच्चा, सड़क किनारे मारी गुलाटी; VIDEO जीत रहा दिल

Virat Kohli Video: सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो सामने आया है। देख सकते हैं कि पर्थ में प्रैक्टिस के बीच विराट कोहली फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। एक बच्चा भागते हुए नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका सपना पूरा हो गया। उसकी ख्वाहिश होगी कि कभी कोहली से मिले। जब ये सपना हकीकत में बदला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Follow :  
×

Share


विराट कोहली के नन्हे फैन ने जीता दिल | Image: File Photo/Screengrab

Virat Kohli Fan Video: कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं, छोटी-छोटी चीजों पर खुश हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब नन्हे बालक को टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने ऑटोग्राफ दिया। ऐसा लगा मानो उसने दुनिया जीत ली हो और भगवान से मुलाकात हो गई हो। अपने आइडल से ऑटोग्राफ लेकर उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे। कभी वो हवा में उछला तो कभी जमीन पर गुलाटी मारी। उसके चेहरे पर मुस्कान है, लेकिन वीडियो देखने वालों की आंखें थोड़ी नम भी हो सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की ODI सीरीज का आगाज होगा। करोड़ों भारतीय फैंस लगभग 6 महीने से इस शृंखला का इंतजार कर रहे थे। उनके दो चहते विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में धमाका करने को तैयार हैं। पर्थ में होने वाले मैच से पहले विराट कोहली ने थोड़ा वक्त अपने फैंस के लिए निकाला और उन्हें ऑटोग्राफ देकर दिन बना दिया।

विराट कोहली के नन्हे फैन ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो सामने आया है। देख सकते हैं कि पर्थ में प्रैक्टिस के बीच विराट कोहली फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। एक बच्चा भागते हुए नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका सपना पूरा हो गया। उसकी ख्वाहिश होगी कि कभी कोहली से मिले। जब ये सपना हकीकत में बदला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिलचस्प बात ये है कि इस खुशी को कैसे बयां करना है, उसे वो समझ नहीं आ रहा। छोटा बच्चा बस दौड़ लगाते दिखा, कभी दोनों हाथ ऊपर कर उछला तो कभी सड़क किनारे पार्क में गुलाटी मारते दिखा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।

विराट कोहली का पोस्ट वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने X पर एक रहस्यमयी या यूं कहें कि मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया। पूर्व भारतीय कप्तान ने लिखा ,''आप वास्तव में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मानने का निर्णय ले लेते हैं।'' कोहली के इस पोस्ट को फैंस दो तरीके से देख रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने रिटायरमेंट के संदर्भ में ऐसा कहा है, जबकि ज्यादातर फैंस का मानना है कि किंग कोहली अभी वनडे में हार मानने को तैयार नहीं हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे - 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)
दूसरा वनडे- 23 अक्टूबर,  (एडिलेड ओवल)
तीसरा वनडे- 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (VC), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने लंदन में बसाया घर, क्या इस वजह से बड़े भाई के नाम कर दी करोड़ों की प्रॉपर्टी? जानें सच


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 12:47 IST