अपडेटेड 13 January 2026 at 21:47 IST
VIDEO: 'हरमन दीदी इतना लंबा छक्का कैसे मारती हो...', 3 साल की श्रेया का एक-एक शॉट देखकर हरमनप्रीत कौर हुईं कायल
मुंबई इंडियंस ने यूट्यूब शॉर्ट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 3 साल की एक बच्ची शानदार बैटिंग करती हुए देखी जा सकती है। बच्ची की बैटिंग देखकर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी गदगद हो गई।
साल 2025 खत्म होते ही भारतीय महिला टीम ने ऐसा इतिहास रचा जिसे कई सदियों तक याद रखा जाएगा। जी हां, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। जीत का खुमार अब देश की हर बड़ी और छोटी बेटियों पर भी देखा जा सकता है।
भारतीय महिला टीम की जीत सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं था, बल्कि देश की उन करोड़ों बेटियों और महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी था, जो भारतीय टीम में खेलने का सपना देखती हैं। भारतीय टीम में शामिल होने का सपना लिए एक 3 साल की बच्ची का क्रिकेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 3 साल की श्रेया की बैटिंग देखकर हरमानप्रीत कौर भी ताली बजाने से अपने आप को रोक नहीं पाई।
श्रेया की शॉट देखकर हरमनप्रीत कौर हुईं कायल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 3 साल की श्रेया एक मजे हुए खिलाड़ी की तरह शॉर्ट लगती है। श्रेया इतनी खूबसूरती और दमदार तरीके से शॉर्ट लगाती है कि ऐसे लगता है, जैसे लेफ्ट हैंडर के रूप में खुद स्मृति मंधाना खेल रही हो। श्रेया खूबसूरत कवर ड्राइव के साथ-साथ लंबा छक्का भी लगाती है, जिसके देखकर हरमनप्रीत कौर गदगद हो जाती है।
हरमन दीदी इतना लंबा छक्का कैसे मारती हो-श्रेया
वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेया बोलती है कि 'हरमन दीदी इतना लंबा छक्का कैसे मारती हो।' इसके जवाब में हरमन बोलती है कि 'अरे यार, अभी तो आप मार रहे थे। दिखाना जरा आप भी मार के दिखाओ।' इसके बाद हरमनप्रीत बॉलिंग करती हैं और श्रेया लंबे-लंबे शॉर्ट्स लगाती हैं।
हरमनप्रीत कौर खुद बॉलिंग करती हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि हरमानप्रीत कौर 3 साल की श्रेया को बॉलिंग करती हैं और श्रेया शानदार चौका और छक्का लगाती है। श्रेया की शॉर्ट देखकर सिर्फ हरमानप्रीत कौर ही नहीं, बल्कि टीम के अन्य सदस्य भी तालियाँ बजाने लगते हैं। श्रेया की बैटिंग देखकर सभी खिलाड़ी कायल हो सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 21:37 IST