अपडेटेड 8 April 2024 at 17:58 IST

2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के मेजबान की घोषणा जल्द, यहां हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के नए मेजबान चुनने को लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन एक्टिव हो गया है। फेडरेशन अगले महीने मेजबान की घोषणा कर सकता है।

Follow :  
×

Share


कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के मेजबान की घोषणा जल्द होगी | Image: X

Commonwealth Games: 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के नए मेजबान की घोषणा जल्द हो सकती है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के नए मेजबान की अगले महीने घोषणा करने की योजना बनाई है। फेडरेशन ने कहा है कि उसके पास ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य को रिप्लेस करने के लिए कई प्रस्ताव हैं।

CGF ने सोमवार को कहा कि वो प्रस्तावों को गोपनीय रख रहा है। बता दें कि विक्टोरिया बढ़ती लागत का हवाला देकर पिछले साल जुलाई में तीन क्षेत्रीय केंद्रों में होने वाले 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की योजना से हट गया था।

CGF ने अप्रैल में अपनी बैठक के बाद एक बयान में कहा- 

महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और हम शुरुआती अवधारणाओं से उत्साहित हैं, जिसका उद्देश्य खेलों को रीसेट करना और नया स्वरूप देना है। हम आगे विस्तृत मूल्यांकन करने के लिए संबंधित सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के मेजबान की घोषणा मई में करने का लक्ष्य है।

विक्टोरिया CGF के साथ मुआवजे के पैकेज पर सहमत हुआ है, जिससे अगले मेजबान के खर्चों की भरपाई में मदद मिलेगी। राष्ट्रमंडल खेल 2018 का आयोजन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट को 2026 के संभावित मेजबान के रूप में चिह्नित किया गया था, लेकिन राज्य या संघीय वित्तिय सहायता नहीं मिल सकी। CGF ने कहा कि वो लागत कम करने और प्रतियोगिता को ज्यादा तार्किक बनाने के लिए खेलों में बदलाव लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। 

कब शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स

1930 में ब्रिटिश एम्पायर गेम्स के रूप में स्थापित कॉमनवेल्थ गेम्स में 74 देश और क्षेत्र हिस्सा लेते हैं। अब तक इनका आयोजन ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, जमैका, मलेशिया, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में हुआ है।

ये भी पढ़ें- 'कार्यकारी परिषद के सदस्य मुझे…', पेरिस ओलंपिक से पहले IOA प्रमुख पीटी उषा के इस दावे ने मचाई खलबली

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 17:51 IST