अपडेटेड 19 August 2024 at 21:58 IST
विनेश फोगाट को क्यों नहीं मिला सिल्वर, अपील क्यों हुई खारिज? 24 पन्नों के ऑर्डर में जानें सबकुछ
पेरिस ओलंपिक में वजन की वजह से डिसक्वालीफाई हुईं भारतीय पहलवान विनेश को सिल्वर मेडल क्यों नहीं मिला। उनकी अपील खारिज क्यों हुई? CAS का विस्तृत ऑर्डर आ गया है।
Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (CAS) ने कहा कि खिलाड़ियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि वो अपने वजन की सीमा के अंदर रहें और इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है।
CAS के तदर्थ पैनल ने 14 अगस्त को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया था। इस फैसले पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। CAS ने सोमवार को एक विस्तृत निर्णय प्रकाशित किया, जिसमें बताया गया कि विनेश की अपील क्यों खारिज कर दी गई। CAS की ओर से जारी ऑर्डर मुताबिक-
खिलाड़ी के लिए समस्या ये है कि वजन सीमा के संबंध में नियम स्पष्ट हैं और सभी प्रतिभागियों के लिए समान हैं। इसके लिए (ऊपरी सीमा) कोई छूट प्रदान नहीं की गई है। ये स्पष्ट रूप से खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वो उस सीमा से नीचे रहे। इसमें कोई विवाद नहीं है कि आवेदक का वजन सीमा से अधिक था। उनका मामला ये है कि उनका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक था और इसकी छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि ऐसा पानी पीने और विशेष रूप से मासिक धर्म से पहले के चरण के दौरान हो जाता है।
बता दें कि विनेश को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उनकी अपील पर फैसला तीन बार स्थगित किया गया और फिर अंतिम फैसला सुनाया गया। अपनी अपील में विनेश ने मांग की थी कि उन्हें क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गईं थीं। भारत की 29 साल की खिलाड़ी के अयोग्य होने के बाद क्यूबा की पहलवान को फाइनल में खेलने का मौका मिला था। इस स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिकी सारा एन हिल्डेब्रांट ने जीता था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 August 2024 at 21:52 IST