अपडेटेड 19 February 2024 at 23:45 IST

अनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी में भारत के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया

भारतीय घुड़सवार अनुज अग्रवाल ने 2024 पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है। अनुश ने घुड़सवारी की ड्रेसेज स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया है।

Follow :  
×

Share


भारतीय घुड़सवार अनुश अग्रवाल ने ओलंपिक कोटा हासिल किया | Image: PTI

Anush Agarwalla secures Paris Olympics quota for India in Equestrian: एशियाई खेलों के पदक विजेता अनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी की ड्रेसेज स्पर्धा में देश के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (IFI) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में ऐतिहासिक व्यक्तिगत ड्रेसेज में कांस्य पदक जीतने वाले अनुश ने एफईआई के चार स्पर्धाओं व्रोकला, पोलैंड (73.485%), क्रोनेनबर्ग, नीदरलैंड्स (74.4%), फ्रैंकफर्ट जर्मनी (72.9%) और मेकलेन, बेल्जियम (74.2%) में अपने प्रदर्शन के आधार पर यह कोटा हासिल किया। घुड़सवारी में कोटा देश का होता है और पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी का चयन ईएफआई करेगा।

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक फ्रांस में होने वाला है। टोक्यो ओलंपिक 2021 में रिकॉर्ड मेडल जीतने के बाद अब भारत सरकार ने भी पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। एथलीट्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कुछ ही दिनों कुश्ती के लिए ओलंपिक ट्रायल्स होने वाले हैं। टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल जिताने वाले भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी विदेश में ओलंपिक खेलों के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं। वहीं पहलवान और अन्य एथलीट भी जुटे हुए हैं। ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए खिलाड़ी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। 
 

ये भी पढ़ें- 'हमारा टीम संतुलन बेहतर हुआ है', WPL से पहले RCB की कप्तान स्मृति मंधाना का बयान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 23:45 IST