अपडेटेड 2 March 2024 at 23:17 IST
बुरे फंसे AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे, फुटबॉल महासंघ के विधि प्रमुख ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। AIFF के चीफ लीगल एडवाइजर नीलांजन भट्टाचार्जी ने ये आरोप लगाए हैं।
AIFF's Chief Legal Advisor accuses President Choubey of corruption: ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन (AIFF) के चीफ लीगल एडवाइजर नीलांजन भट्टाचार्जी ने महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। चौबे ने हालांकि इन आरोपों को निराधार बताया और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
भट्टाचार्जी ने AIFF से जुड़ी निविदा प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है। इस लेटर की कॉपी पीटीआई के पास भी मौजूद है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि चौबे ने महासंघ के कोष का इस्तेमाल व्यक्तिगत खर्चों के लिए किया है।
भट्टाचार्जी ने अपने पत्र में लिखा-
चौबे ने अपने प्रभाव और दबाव का इस्तेमाल करते हुए आई-लीग (पिछला सत्र), IWL, संतोष ट्रॉफी के प्रसारण जैसे कई टेंडर एक ही कंपनी को आवंटित कर दिए। ये कंपनी मौजूदा अध्यक्ष के करीबी से जुड़ी है। फुटसल और ऐसे अन्य टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए उसी सेवा प्रदाता को करोड़ों रुपए के अतिरिक्त टेंडर आवंटित किए गए हैं।
AIFF के चीफ लीगल एडवाइजर ने ये भी आरोप लगाया कि चौबे ने महासंघ के कोष का इस्तेमाल व्यक्तिगत खर्चों के लिए किया। भट्टाचार्जी ने दावा किया कि जब उन्होंने इन टेंडर्स को लेकर सवाल उठाया तो चौबे ने उनकी छवि और ईमानदारी को धूमिल करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा-
मौजूदा अध्यक्ष ने अपनी व्यक्तिगत यात्राओं, होटल में ठहरने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। इसमें सिर्फ बेंगलुरु यात्रा, होटल और परिवहन का खर्च 40 लाख रुपए से ज्यादा का था।
चौबे से जब ‘पीटीआई-भाषा’ ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। चौबे ने कहा कि ये सभी आरोप निराधार हैं और वो कानूनी तौर पर जवाब देंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 2 March 2024 at 23:17 IST