अपडेटेड 1 October 2024 at 20:52 IST

जर्मनी के खिलाफ घरेलू हॉकी सीरीज के लिए कोचिंग शिविर में 40 संभावित भारतीय खिलाड़ियों का चयन

हॉकी इंडिया ने जर्मनी के खिलाफ इस महीने के आखिर में दिल्ली में होने वाली 2 मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिए कोचिंग शिविर में 40 संभावित खिलाड़ियों को चुना है।

Follow :  
×

Share


Hockey India | Image: X/@TheHockeyIndia

Hockey News: हॉकी इंडिया ने विश्व चैम्पियन जर्मनी के खिलाफ इस महीने के आखिर में दिल्ली में होने वाली दो मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिए बेंगलुरू में सीनियर पुरूष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में 40 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है।

जर्मनी के खिलाफ 23 और 24 अक्टूबर को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर 2 मैच खेले जाएंगे। शिविर 1 से 19 अक्टूबर तक चलेगा। भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता और चीन में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब बरकरार रखा। शिविर में फोकस खिलाड़ियों के कौशल को निखारने और मैचों के दौरान की रणनीति पर होगा।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा-

विश्व चैम्पियन के खिलाफ खेलना बेहतरीन मौका है जिसमें हम अपनी क्षमता दिखा सकते हैं । संभावित खिलाड़ियों में शामिल हर एक के पास विभिन्न स्तर पर अनुभव है और हम एक टीम के रूप में अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।

संभावित खिलाड़ी :

गोलकीपर : कृशन बहादुर पाठक, पवन, सूरज करकेरा, मोहित

डिफेंडर : जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह, अमनदीप लाकड़ा, नीलम संजीप सेस, वरूण कुमार, यशदीप सिवाच, दिप्सन टिर्की, मनदीप मोर

मिडफील्डर : राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलाकांता शर्मा, एम रबिचंद्र सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, विष्णुकांत सिंह , राजिंदर सिंह, पूवन्ना सीबी

फॉरवर्ड : अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, अंगद बीर सिंह, आदित्य लालागे, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको, एस कार्ति, मनिंदर सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह ।

ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान में 1 महीने में मिला 1 साल का टेंशन', भारत आते ही…PAK फैंस ने अपनी ही टीम को किया एक्सपोज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 1 October 2024 at 20:51 IST