Advertisement
पब्लिश्ड Apr 3, 2025 at 6:00 PM IST

ये भारत की बात है: वक़्फ़ का समय समाप्त?

ये भारत की बात है: वक्फ संशोधन बिल पर आज संसद से लेकर सड़कों तक गहमागहमी रही। लोकसभा में 8 घंटे से अधिक समय तक चली चर्चा के दौरान तीखी बहस और जोरदार वार-पलटवार देखने को मिला। बिल पास होने से पहले ही देशभर में जश्न का माहौल बन गया। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर सभी भ्रम दूर करने का प्रयास किया और स्पष्ट किया कि यह संशोधन किसी के अधिकारों का हनन नहीं करता, बल्कि न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है। इस बिल को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब सभी की नजरें राज्यसभा पर टिकी हैं, जहां इसे कानूनी रूप देने के लिए मंजूरी मिलनी बाकी है।

Follow :  
×

Share