Advertisement
पब्लिश्ड Jan 21, 2024 at 9:09 AM IST

Yeh Bharat Ki Baat Hai : 'अभेद्य किला' बन गई अयोध्या | PM Modi | CM Yogi | Ram Mandir High Alert

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को अभेद किला बनाया जा रहा है। राम मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने के साथ-साथ अयोध्या में NDRF ने कैंप भी स्थापित किया है, जो घाट के आसपास किसी अनहोनी से लोगों की रक्षा के लिए तैनात रहेगी। 

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सुरक्षा व्यवस्था सख्त

शनिवार, 20 जनवरी को एएनआई से बात करते हुए NDRF के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने शहर में बचाव कर्मियों की तैनाती के बारे में बताया। उन्होंने कहा- '22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले यहां NDRF की तीन टीमें तैनात की गई हैं। तैनाती स्थानीय प्रशासन और पुलिस के समन्वय से की गई है। हमारी एक टीम घाटों पर तैनात की गई है। हम सभी प्रकार की आकस्मिकताओं से निपटने के लिए तैयार हैं।'

वहीं, अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा- 'हम संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा को लेकर जरूरी तैयारियां कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए दर्शनार्थियों का आना शुरू हो चुका है। हम ड्रोन कैमरों और मानव खुफिया जानकारी के माध्यम से कड़ी निगरानी सुनिश्चित कर रहे हैं। सभी सुरक्षा खामियों की पहचान की जा रही है और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। हमें विश्वास है कि 22 जनवरी का मेगा इवेंट बिना किसी रुकावट के संपन्न हो जाएगा।'

Follow :  
×

Share