Advertisement
पब्लिश्ड Aug 1, 2024 at 3:19 PM IST

Ye Bharat Ki Baat Hai : नेतन्याहू का ईरान पर अटैक | Ismail Haniyeh | Israel Hamas War | Khan Sir

हानिया की हत्या के बाद इजरायली PM नेतन्याहू ने पहली बार जनता को संबोधित किया। नेतन्याहू ने कहा कि हाल के दिनों में इजरायल ने ईरान के साथ गठबंधन वाले आतंकवादियों पर हमला किया है। आपको बता दें कि नेतन्याहू ने यमन और लेबनान में हमलों का हवाला दिया, लेकिन ईरान में हमास नेता की हत्या का जिक्र नहीं किया। उन्होंने कहा, ''चुनौतीपूर्ण दिन आने वाले हैं। बेरूत में हमले के बाद से हर जगह से धमकियां सुनाई दे रही हैं।" उन्होंने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि इजरायल किसी भी मोर्चे से किसी भी आक्रामकता के खिलाफ भारी कीमत वसूल करेगा। नेतन्याहू ने गाजा में इजरायली ऑपरेशन को समाप्त करने के दबाव के खिलाफ तीखे स्वर में बात की। उन्होंने कहा, ''महीनों से लोगों ने मुझसे यह कहना बंद नहीं किया है कि युद्ध खत्म करो। मैंने न तब इन आवाजों के सामने आत्मसमर्पण किया था, और न ही अब करूंगा।" नेतन्याहू ने कन्फर्म किया कि इजरायल ने मंगलवार को लेबनान के दक्षिणी बेरूत में किए गए हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर फौद शुक्र को मार डाला था। प्रधान मंत्री ने कहा, "वह दुनिया में सर्वाधिक वांटेड आतंकवादियों में से एक था।" शनिवार को मजदल शम्स गांव में हुए हमले में 12 बच्चों की मौत के लिए शुक्र को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि इजरायल जवाब देने के लिए बाध्य है।

Follow :  
×

Share