Advertisement
Ye Bharat Ki Baat Hai : मोदी का 11 दिन का व्रत ! | Ayodhya Ram Mandir | CM Yogi | PM Modi
PM Narendra Modi Audio Sandesh: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि आज से प्राण प्रतिष्ठा को 11 दिन बजे हैं। ऐसे में 11 दिनों के लिए मैं आज से एक विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इस ऑडियो को जारी करते हुए लिखा, "अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।