Advertisement
पब्लिश्ड Jan 28, 2025 at 2:28 PM IST

ये भारत की बात है: विधायकों में धांय-धांय! | Roorkee Firing Case

दो विधायकों के बीच ऐसी गोलबारी हुई कि हरिद्वार से दिल्ली तक हड़कंप मच गया. उत्तराखंड के रुड़की में खानपुर से पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक की जुबानी जंग मारपीट और फायरिंग मे बदल गई. रुतबे और रसूख से शुरू हुई अदावत खूनी जंग में तब्दील हो गई. विधायक के ठिकाने पर 50 राउंड फायरिंग हुई और पूरा इलाका दहल उठा. गोलीकांड को अंजाम देने वाले BJP नेता हैं. 4 बार के विधायक हैं. उससे भी बड़ी बात है ये कि विधायक के घर गोली चलती रही और पुलिस तमाशा देखती रही. गोलीकांड के बाद अब पुलिस एक्शन में है. गोली चलाने वाले नेता को शिकंजे में ले लिया है और उसे जेल भेज दिया है. लेकिन दोनों विधायक के तेवर बता रहे हैं कि ये बवाल अभी थमने वाला नहीं.

Follow :  
×

Share