Advertisement
ये भारत की बात है: मोदी ने खोली बाबा की 'पर्ची'! | PM Modi | Dhirendra Shastri
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालही में बागेश्वर धाम दौरे पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखने के बाद एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'बहुत कम समय में वीरों की भूमि बुंदेलखण्ड में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है और इस बार बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। वहीं शास्त्री जी की पर्ची वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा 'आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा कि क्या धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी पर्ची निकाल पाऊंगा। मैंने देखा कि हनुमान दादा की आज मुझ पर कृपा होती है या नहीं होती है। हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और आज मैंने पहली पर्ची निकाली। मैंने शास्त्री जी की माता जी की पर्ची निकाली, जिसके बारे में शास्त्री जी ने बता दिया है।'