Advertisement
पब्लिश्ड Feb 12, 2025 at 2:00 PM IST
ये भारत की बात है: महाकुंभ में जाम की 'साजिश'? | Mahakumbh 2025 | CM Yogi | Arvind Kejriwal
Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आज तीन अमृत स्नानों के बाद माघ पूर्णिमा का स्नान है. जिस महाकुंभ में इंतज़ाम के लिए योगी दिन-रात एक किए हुए हैं. उस महाकुंभ में महाजाम की खबर मिली तो योगी गुस्से में आ गए. आधी रात ही योगी ने बैठक बुला ली. और कई अफसरों की क्लास भी लगा दी. आस्था के जिस महाकुंभ में रोज-रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति संगम में डुबकी लगाने पहुंच पहुंच रहे हैं. वहां लगातार जाम से योगी इतने आग बबूला हुए कि दो आला अधिकारियों को सस्पेंड करने तक की चेतावनी दे दी और साफ कह दिया महाकुंभ में करिए ऐसा इंतज़ाम कि ना कहीं लोग फंसे और ना कहीं लगे जाम.