Advertisement
Mahabharat: बांग्लादेश में 'तख्तापलट', राहुल की मिलीभगत? | Sheikh Hasina | Bangladesh News
बांग्लादेश में हिंसा दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है... कई तस्वीरें झकझोर देने वाली आ रही है... कई दिल को छलनी करने वाली हैं... लेकिन इन सबके बीच जो खुलासा हुआ है उसे जानकार और सुनकर आप सबके होश उड़ जाएंगे...... बांग्लादेशी पत्रकार सलाह उद्दीन शोएब चौधरी के बयान के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन में BNP प्रमुख और खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मिले....तो यहां एक सवाल ये भी कि बांग्लादेश में भड़की हिंसा की जानकारी कांग्रेस के युवराज को पहले से थी....अगर नहीं तो राहुल गांधी तारिक रहमान से क्यों मिले.... भारत में न्याय यात्रा निकालने वाले राहुल गांधी.....देश को जोड़ने की बात करने वाले राहुल गांधी....बांग्लादेश को तोड़कर उसकी आग की लपटें भारत तक पहुंचे ऐसा चाहते हैं....ये हम नहीं खुद बांग्लादेश के पत्रकार बता रहे हैं सुनिए....(बांग्लादेश के बाद भारत वाली बात )...ऐसी ही भाषा का प्रयोग कांग्रेस के नेता कुछ दिन पहले कर रहे थे.....