Advertisement
पब्लिश्ड Feb 28, 2025 at 1:53 PM IST
ये भारत की बात है: महाकुंभ में विश्व रिकॉर्ड | CM Yogi
प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। 45 दिनों तक चले इस ऐतिहासिक आयोजन में कई विश्व रिकॉर्ड टूटे हैं। करीब 66 करोड़ लोगों ने इस दिव्य कुंभ में भाग लिया। दिलचस्प बात यह रही कि कुंभ के दौरान प्रयागराज में अमेरिका समेत 100 देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक लोग पहुंचे। महाकुंभ का समाप्त हो गया है। हालांकि, श्रद्धालु अभ भी मेले में मौजूद हैं और संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। मेले में दुकानों का भी आयोजन किया गया है। सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम के साथ गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के समापन पर योगी ने सबसे पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई और गंगा नदी से कचरा हटाया। इसके बाद, उन्होंने गंगा पूजन भी किया और सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। महाकुंभ में दुनियाभर के लोग भक्ति में एकजुट होते नजर आए हैं।