Advertisement
पब्लिश्ड Jan 29, 2025 at 1:51 PM IST
ये भारत की बात है: हिंदू तोड़ देंगे सारे रिकॉर्ड! | Mahakumbh 2025 | Yogi Vs Akhilesh
चाहे कितना भी हो दाम. महाकुंभ में डुबकी का हर कोई कर रहा है इंतज़ाम. जितने पैसे में लोग अरब और यूरोप के देश घूम आएंगे, उससे महंगा हवाई टिकट प्रयागराज का है. क्योंकि धरती से लेकर अंतरिक्ष तक इस वक्त सिर्फ महाकुंभ की चर्चा है. अमृत स्नान के लिए देश-विदेश से करोड़ों भक्तों का रेला प्रयागराज पहुंचा है. दुनिया ने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन ना पहले कभी देखा, ना कभी सुना. महाकुंभ में सबसे खास अमृत स्नान की घड़ी आई. तो लोग ना खर्च की परवाह कर रहे और ना भीड़ की मौनी अमावस्या पर हवाई यात्रा के दाम हवा में पहुंच गए हैं. ये सबूत है कि करोड़ों लोगों को दुबई-इटली और लंदन से ज्यादा महाकुंभ भा रहा है. और योगी के इंतज़ाम नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. इसी बीच महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई है.