Advertisement
पब्लिश्ड Jan 27, 2025 at 4:21 PM IST

Ye Bharat Ki Baat Hai: अखिलेश की डुबकी, अपर्णा का वार | Mahakumbh | CM Yogi | Aparna Yadav

Maha Kumbh 2025 Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. अखिलेश यादव पहले ऐसे विपक्ष के नेता हैं जो महाकुंभ पहुंचे हैं. सपा अध्यक्ष ने संगम में स्नान करके न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के हमलों का जवाब देने की कोशिश की है बल्कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को भी संदेश देने का प्रयास किया है. वहीं अखिलेश यादव के महाकुंभ में संगम स्नान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तंज कसा है. अखिलेश यादव रविवार 26 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और उन्होंने त्रिवेणी संगम में 11 डुबकी लगाई. अखिलेश यादव ने इस दौरान सूर्य भगवान को जल अर्पित करते हुए प्रणाम किया. फिलहाल बीजेपी के नेता तंज कसते हुए कह रहे हैं कि उम्मीद है कि संगम स्नान के बाद अखिलेश यादव का चित्त शांत हो जाएगा.

Follow :  
×

Share