Advertisement
पब्लिश्ड Feb 14, 2025 at 2:16 PM IST

पूछता है भारत: वक्फ बोर्ड खत्म ?, JPC रिपोर्ट पर बवाल! | Waqf Board Bill | Asaduddin Owaisi

वक्फ पर संसद में जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश हुई है, जिसके तुरंत बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। यह रिपोर्ट करीब 600 पन्नों की है, जो राज्यसभा में पेश की गई. लोकसभा में वक्फ बिल 2024 पर मचे हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष की आपत्तियों को रिपोर्ट में शामिल करने से उनकी पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि "मैं अपनी पार्टी की ओर से कहना चाहता हूं कि विपक्ष की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कुछ भी जोड़ा जा सकता है." वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट को लेकर लोकसभा से राज्यसभा तक सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गए है. ऐसे में कई सवालों का सिलसिला जारी है.  
 

Follow :  
×

Share