Advertisement
पब्लिश्ड Apr 4, 2025 at 5:27 PM IST
पूछता है भारत: राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित, मोदी की बड़ी जीत!
पूछता है भारत: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 राज्यसभा से पारित हो गया है। विधेयक के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट डाले गए। राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा दोपहर 1 बजे से शुरू हुई और करीब 12 घंटे तक चली। चर्चा के बाद संशोधनों पर वोटिंग कराई गई, जिसके बाद बिल पर वोटिंग हुई और यह विधेयक राज्यसभा से पारित हो गया। इससे पहले लोकसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित हो चुका है, जहां बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े थे। दोनों सदनों से पारित होने के बाद अब यह विधेयक कानून बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ चुका है। विधेयक को लेकर संसद में लंबे समय से बहस और चर्चाएं चल रही थीं।