Advertisement
पब्लिश्ड Jan 5, 2026 at 8:54 PM IST

पूछता है भारत with Arnab Goswami: Delhi Riots पर सबसे बड़ा खुलासा! | Umar Khalid | Sharjeel Imam

दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को सु्प्रीम कोर्ट से जमानत न मिलने के बाद उसने कहा कि अब जेल ही उसकी जिंदगी है। उसकी पार्टनर बंज्योत्सना लाहिड़ी ने कहा कि वह उन सह-आरोपियों के लिए खुश और राहत महसूस कर रहे हैं जिन्हें जमानत मिल गई है, साथ ही कहा कि अब जेल ही उनकी जिंदगी बन गई है। एक्स पर खालिद की प्रक्रिया शेयर करते हुए, लाहिड़ी ने उसके हवाले से कहा, ''मैं उन दूसरों के लिए बहुत खुश हूं जिन्हें जमानत मिल गई है। बहुत राहत मिली।" जब बंज्योत्सना ने उमर खालिद से कहा कि वह अगले दिन मिलने आएंगी को खालिद ने जवाब दिया, ''अच्छा, अच्छा, आ जाना। अब यही जिंदगी है।"

Follow :  
×

Share