Advertisement
पब्लिश्ड Apr 2, 2025 at 5:35 PM IST
पूछता है भारत: वक्फ बिल पर नीतीश का चौंकाने वाला रुख! | Waqf Amendment Bill
पूछता है भारत: वक्फ बिल को लेकर NDA पूरी तरह एकजुट नजर आ रहा है। टीडीपी, जेडीयू, एलजेपी, अपना दल और शिवसेना ने सरकार को अपना समर्थन देने का भरोसा दिया है। इस बीच, बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है, ताकि बिल के पक्ष में मतदान सुनिश्चित किया जा सके। दूसरी ओर, विपक्षी दल बिल के विरोध में लामबंद हो रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने भी खुलकर बिल के खिलाफ जाने का ऐलान किया है। विपक्षी दलों की बैठक में बिल का विरोध करने की रणनीति पर चर्चा की जा रही है, जिससे संसद में इस पर जोरदार बहस होने की संभावना है।