Advertisement
पब्लिश्ड Apr 30, 2024 at 10:51 PM IST

Poochta Hai Bharat: 33 साल का सांसद 2000+ सेक्स वीडियो | Prajwal Revanna | Vote Jihad |Election 2024

कर्नाटक के हसन लोकसभा सीट से JDS के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पर रसोईया से दुष्कर्म का आरोप लगा है. शिकायत दर्ज होने से पहले वह विदेश भाग गए. इस बीच कांग्रेस इसे लेकर लगातार हमलावर है. आपको बबता दें, जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने कथित 'सेक्स स्कैंडल' में संलिप्तता के लिए हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हुब्बल्ली में पार्टी की कोर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से रेवन्ना के निलंबन की सिफारिश की थी, जिसके चंद मिनटों बाद ही हासन के सांसद को निलंबित कर दिया गया। निलंबन आदेश में कहा गया है, ''हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं के कथित उत्पीड़न के वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं, जिसके चलते पार्टी और आलाकमान को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।' मामले की जांच के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा विशेष जांच दल गठित किये जाने का जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है, ''मामले को देखते हुए और अनुशासन के उल्लंघन एवं दंड के लिए जदएस के संविधान एवं नियमों के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।''

Follow :  
×

Share