Advertisement
Poochta Hai Bharat: जबर्दस्त एक्शन में PM Modi | Rahul Gandhi | Modi 3.O Cabinet | NDA Vs INDIA
आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में नई एनडीए सरकार बन गई है। बुधवार को चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उसके बाद बारी-बारी से मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में जनसेना पार्टी के नेता और एक्टर पवन कल्याण भी थे। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। यहां पवन कल्याण और उनके बड़े भाई चिरंजीवी के साथ पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है। राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने चंद्रबाबू नायडू को राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने के बाद मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। राज्यपाल ने जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद आये वीडियो में देखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी पवन कल्याण का हाथ पकड़े हुए थे, जिन्हें वो उनके बड़े भाई चिरंजीवी के पास ले गए। पीएम मोदी ने मंच से दोनों भाइयों पवन कल्याण और चिरंजीवी का हाथ पकड़कर जनता का अभिवादन किया।