Advertisement
Poochta Hai Bharat: मोदी-पुतिन की मुलाकात देख रोया पाकिस्तान! | PM Modi in Russia | Putin
भारत और रूस के बीच साझेदारी और दोस्ती को बढ़ावा देने के उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' (Order of St. Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को देखकर पाकिस्तान जल भुन गया है. बेचैन हो उठा है, पाकिस्तान ने रूस पर बहुत डोरे डालने की कोशिश की लेकिन पुतिन तो पुतिन हैं.जानते हैं पाकिस्तान को कितना भाव देना है. और अब रही सही कसर पीएम मोदी ने पूरी कर दी. पीएम मोदी ने पुतिन से बातचीत के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठा दिया . आपको बता दें, पाकिस्तान कई सालों से आतंक की फैक्ट्री चला रहा है. भारत में हजारों पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं. लेकिन पाकिस्तान है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 71 दिनों में जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी हमले हो चुके हैं. जिसमें कई निर्दोषों की जानें जा चुकी हैं. लगातार आतंकी हमले से यही लगता है कि एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की दरकार है .