Advertisement
Poochta Hai Bharat: योगी-अखिलेश में हो गई 'लड़ाई' | CM Yogi | Akhilesh Yadav | NDA Vs INDIA
राजनीति में धोखा देना आम बात है। इसी धोखे को गच्चा देना भी शब्दावली का अंग है. और अब सियासत दान एक-दूसरे को गच्चेबाज कह रहे हैं. लेकिन हकीकत क्या है देश की पब्लिक सब जानती है। सियासी पार्टियों के आडंबर के आवरण के पीछे गच्चेबाजों की लंबी फेहरिस्त है. जिसे कुरेदने से सियासी पार्टियों को मिर्ची लग सकती है। लेकिन सियासत में गच्चा शब्द जमकर गूंज रहा है . और अब इस मामले में कौन झूठा और कौन सच्चा है. ये कहना मुश्किल है. सियासत में कौन किसको गच्चा दे रहा है? ये अनुमान से परे है . लेकिन गच्चेबाजी की सच्चाई ये है कि देश की हर सियासी पार्टी एक-दूसरे को गच्चा देने में लगी है. इतना ही नहीं पार्टी के भीतर भी हर नेता एक-दूसरे को गच्चा देने में लगा है। वैसे सियासत में गच्चा देने की कहानी पुरानी है। ऐसे में सवाल ये है कि राजनीति में गच्चेबाजी के मामले में कौन झूठा और कौन सच्चा है? सवाल ये भी है कि सियासी गच्चेबाजी से पब्लिक का कितना नुकसान होता है? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बिना गच्चेबाजी के सियासत की सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल है?