Advertisement
पूछता है भारत with Arnab Goswami: Bangladesh में कब रुकेगा Hindus का नरसंहार?
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा। बांग्लादेश में बुधवार रात करीब 11:00 बजे राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव में एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया।
पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं पर हो रही अत्याचार पर भारत ने चिंता जाहिर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के प्रति जारी दुश्मनी बेहद चिंताजनक है। उन्होंने हाल ही में एक हिंदू युवक की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उम्मीद जताई कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत इस तरह की घटनाओं पर करीबी नजर बनाए हुए है और बांग्लादेश सरकार से अपेक्षा करता है कि वह अपने यहां सभी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। प्रवक्ता ने साफ कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।