Advertisement
पब्लिश्ड Apr 24, 2025 at 8:56 PM IST
Poochta Hai Bharat with Arnab Goswami: पाक को मोदी ने 'ठोका'!
पूछता है भारत: पीएम मोदी की चेतावनी से यह स्पष्ट है कि कुछ बड़ा कदम उठाया जाएगा — ऐसा जो पाकिस्तान की कल्पना से परे होगा। मोदी ने साफ कर दिया है कि अब चाहे पाकिस्तान NSC की बैठक बुला ले या अपने आतंकियों को सुरक्षा दे दे, वे अब नहीं बचेंगे। जो जहां छिपा होगा, उसे खोजकर खत्म किया जाएगा। यह समय है आतंक को जड़ से मिटाने का। पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है। हर आंख का आंसू अब बदला मांग रहा है। देशवासियों में गुस्सा उबाल पर है और यह गुस्सा अब निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रहा है। यही सही समय है, आतंकियों का अंत निश्चित है।