Advertisement
पब्लिश्ड Feb 25, 2025 at 1:41 PM IST

पूछता है भारत: महाकुंभ के टूटे रिकॉर्ड, अखिलेश की गिरती साख! | Mahakumbh | Yogi Vs Akhilesh

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने महाकुंभ को लेकर टिप्पणी करने वाले विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि 'सपा को महाकुंभ में गंदगी दिखती है और सनातन में उसकी कोई श्रद्धा नहीं है महाकुंभ में जिसने जो ढूंढा वो उसे मिला है। गिद्धों को केवल लाश मिलीं, सूअरों को केवल गंदगी मिली।' योगी आदित्‍यनाथ ने महाकुंभ की आलोचना को लेकर समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है। इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि जो दुर्भावना से कुंभ जाएगा, उसकी दुर्गति तय है। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं। महाकुंभ पर विपक्ष शुरू से तरह-तरह के सवाल उठा रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने अपने वार से उनकी बोलती बंद कर दी है।

Follow :  
×

Share