Advertisement
पब्लिश्ड Feb 7, 2025 at 1:24 PM IST
पूछता है भारत: दिल्ली में बीजेपी को मिले मुस्लिम वोट ? | Delhi Election 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान हो चुका है. चुनावी वादों और दावों का असर जनता पर कितना पड़ा इसका पता तो 8 फरवरी को लगेगा. लेकिन नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल से बीजेपी के प्रत्याशियों के चेहरे खिले हुए हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी बहुमत से साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. बीजेपी के नेताओं का दावा है कि भ्रष्टाचार और झूठे वादों से तंग आकर दिल्ली की जनता ने बदलाव का फैसला ले लिया है. ऐसे में दिल्ली चुनाव में बेशक बीजेपी एग्जिट पोल के नतीजे में जीत रही है. लेकिन, आम आदमी पार्टी भी मैदान में कमजोर नहीं है. आठ फरवरी को पलक झपकते ही खेला हो सकता है. जैसा हाल बीते एमपी चुनाव में कांग्रेस के साथ हुआ. शुरुआती दौर में कांग्रेस ने सरकार तक बना ली, लेकिन, धीरे-धीरे बीजेपी ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया.