Advertisement
पब्लिश्ड Feb 7, 2025 at 1:31 PM IST
न्यूज का X-Ray: मिल्कीपुर में हो गया 'खेल'! | Yogi Vs Akhilesh
उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। इस सीट पर 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इससे पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तरफ से इलेक्शन कमीशन को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में लगे आरोपों पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ये भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना होगा। उनके इस बयान पर एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाए और माफी की मांग की तो वहीं मैनपुरी से सांसद और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने उनका बचाव किया।