Advertisement
पब्लिश्ड Feb 27, 2025 at 2:23 PM IST

न्यूज का X-Ray: झारखंड में हिंदू होना गुनाह ? | Jharkhand

झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में महाशिवरात्रि के दिन दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। शिवरात्रि का जुलूस निकाला जा रहा था लेकिन ये जुलूस कुछ नफरती तत्वों को पसंद नहीं आया। झड़प के बीच  विवाद बढ़ गया, फिर क्या हर बार की तरह पत्थर हाथ में लिए गए और फेंकना शुरू कर दिए। सड़कों पर सड़क से ज्यादा ईट पत्थर दिखाई दे रहे हैं। गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया । इन पत्थरबाजों का पूरा प्लान होता है कैसे शांति को अशांति में बदला जाए। ये विरोधी पहले पत्थर फेंकते हैं फिर छिप जाते हैं लेकिन जब इन पत्थरबाजों पर एक्शन हो तो इनके रहनुमा सियासतदान सामने आ जाते हैं। पत्थरबाजों पर अत्याचार का आरोप लगाने लगते हैं।

Follow :  
×

Share