Advertisement
पब्लिश्ड Feb 6, 2024 at 10:50 PM IST
Mahabharat : UCC पर लग गई मुहर ! | Uniform Civil Code | PM Modi | Uttarakhand News | Owaisi
यूनिफॉर्म सिविस कोड पर पुष्कर सिंह धामी के साहसिक कदम की ये ऐतिहासिक तस्वीर है. लंबे वक्त से जिस कानून का इंतजार हो रहा था. आखिरकार उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने उसी UCC का बिल विधानसभा में पेश कर दिया. जिसके बाद सदन में जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे. शादी, तलाक, विरासत से लेकर गोद लेने समेत कई मुद्दों को समेटे इस कानून पर अब विधानसभा में चर्चा होगी. जिसके बाद वोटिंग और फिर जल्द ही ये देवभूमि में लागू हो जाएगा. मगर बिल आते ही बहस भी छिड़ गई है. सरकार इसे सबका कानून बता रही है तो विपक्ष वोटबैंक पॉलिटिक्स. आपकों बता दें, UCC को हिंदी में 'समान नागरिक संहिता' कहते हैं. इसका मतलब होता है सभी धर्म, पंथ और जाति के लोगों के लिए एक समान कानून.