Advertisement
पब्लिश्ड Jan 28, 2025 at 1:04 PM IST
महाभारत: UCC आया 'वक्फ' घबराया! | Mahakumbh 2025
देश में यूसीसी लागू हो गया है. उत्तरखंड में आज से यूसीसी लागू है. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई वाली सरकार ने सोमवार को दोपहर में समान नागरिक संहिता लागू कर दिया है. हर तरह की असमान्ता पर प्रहार है यूसीसी और आज महाकुंभ से इसी असमान्ता पर धर्मसंसद पर हुंकार भरी गई. महाकुंभ की धरती से सनातन बोर्ड के लिए शंखनाद हो रहा है और साथ ही साथ वक्फ जैसी असमनता पर प्रहार किया गया. क्या यूसीसी आने और धर्म संसद से हुंकार से वक्फ बोर्ड घबरा गया है ?, धर्मसंसद में करीब 5 हजार साधु-संत और भक्त मौजूद थे. खबरों के मुताबिक जेपीसी की बैठक में एक बार फिर विपक्षी सासंदों ने हंगामा कर दिया.