Advertisement
Mahabharat: योगी को हटाने का प्लान EXPOSE! | PM Modi | Akhilesh Yadav | Lok Sabha Election
यूपी की 80 सीटों पर कमल खिलाने के लिए योगी अपने मास्टर प्लान पर काम कर रहे... सियासी दांव-पेंच अपनी जगह मगर योगी का सबसे बड़ा एजेंडा है...जनता की सुरक्षा... तभी तो अपनी हर सभा में वो अपराध पर लगाम लगाने का मुद्दा उठाते हैं... योगी के सख्त एक्शन से ही अब यूपी अपराधियों की कब्रगाह बनता जा रहा है....इस पर मुहर केंद्रीय गृहमंत्री भी लगा रहे हैं. योगीराज में अपराधी यूपी छोड़ रहे हैं... जो बचे हैं वो भी जेल जाने से डर रहे हैं... मगर वोटबैंक की सियासत करने वाले नेता अपराधियों के घर जाने से भी नहीं डर रहे… इसका सबूत है ये दो तस्वीरें.... माफिया मुख्तार अंसारी के घर ओवैसी पहुंचे... तो अखिलेश के भाई धर्मेंद्र यादव ने भी हाजिरी लगाई ...डॉन के घर दस्तक देने के पीछे है यूपी में मुस्लिम वोटबैंक की पॉलिटिक्स... खासकर पूर्वांचल में जहां से कुल 26 सीटें आती हैं... और मुख्तार परिवार का वहां खासा असर है... लेकिन योगी विरोधी पूरे यूपी में ही मुसलमान वोटों पर आश्रित दिखाई दे रहे हैं.