Advertisement
Mahabharat: छावनी में तब्दील अयोध्या! | Ayodhya Ram Mandir | PM Modi | CM Yogi
भगवान राम के आगमन के उत्सव में संपूर्ण भारतवर्ष डूबा हुआ है. रामलला भव्य मंदिर के गर्भगृह में पधार चुके हैं. 5 सदियों का इंतजार खत्म करने में अब बस 4 दिन बाकी है. पूरे देश की ओर से पीएम मोदी श्रीराम का आशीर्वाद लेने जाएंगे. मोदी और योगी तन-मन से रामकाज में लगे हैं. तो कुछ लोग कालनेमि वाली सियासत कर रहे हैं. राष्ट्रीय पर्व में विघ्न डालने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. 22 जनवरी को राम उत्सव का बहिष्कार का प्लान बनाया जा रहा है. हिंदुओं के डर से राम-राम करते मोदी विरोधी फंस चुके हैं. जो लोग कभी बीजेपी से पूछते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. आज उन्हीं नेताओं की हालत ये हो गई है कि राम मंदिर जाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. जब पीएम मोदी समेत पूरे देश दुनिया की निगाहें अयोध्या में रामलला के आगमन पर होगी. तब मोदी विरोधी अपने एजेंडे में लगे रहेंगे.