Advertisement
पब्लिश्ड Jan 26, 2025 at 12:30 PM IST
प्रहार: योगी सरकार को इरफान की 'धमकी' | CM Yogi | Mahakumbh 2025
प्रयागराज की पावन धरती पर जहां महाकुंभ का महासमागम जारी है. करोंड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस बीच विपक्षी दल महाकुंभ को लेकर सियासत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. विपक्ष के चेहरे इंतजामों, सीएम के स्नान ध्यान पर राजनीति करते दिख चुके हैं. और अब तो झारखंड के कांग्रेस मंत्री इरफान अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को चैलेंज देते हुए कहा है की वो डुबकी लगाएंगे. और योगी रोक कर दिखाएं. लेकिन सवाल ये है की योगी क्यों रोकेंगे, वो तो सभी को आमंत्रित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आज ही कहा कि महाकुंभ का एक ही संदेश है. कि एकता से देश रहेगा अखंड. क्या ये इरफान अंसारी की कोशिश है अपना सियासी कद बड़ा करने के लिए, यो फिर चर्चा में बने रहने के लिए. खबर के इस पहलू को समझेंगे