Advertisement
पब्लिश्ड Jan 29, 2025 at 1:23 PM IST
प्रहार: 'शरिया पर डटे रहें मुसलमान' | Delhi Election 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में कुछ ही दिन बाकी है. इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर दिल्ली आने वाले यमुना के पानी में जहर मिलाने का गंभीर आरोप लगाया. केजरीवाल ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाकर सनसनी फैली दी है. अब सवाल ये है कि क्या हरियाणा सरकार ऐसा कुछ कर सकती है या फिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव में सियासी मायलेज लेने के लिए हरियाणा सरकार के बहाने बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने का ऐलान कर दिया. वहीं दिल्ली की जनता ने भी केजरीवाल पर झूठ बोलने के आरोप लगाया है.