अपडेटेड 25 June 2024 at 14:34 IST

Yogini Ekadashi 2024: इस दिन रखें योगिनी एकादशी का व्रत, विष्णु जी को करें प्रसन्न

Yogini Ekadashi 2024 Date & Time: योगिनी एकादशी के दिन व्रत रखना है तो जान लें कब है योगिनी एकादशी। इस लेख में तिथि और समय दिया जा रहा है।

इस दिन रखें योगिनी एकादशी का व्रत | Image: Freepik

Yogini Ekadashi 2024: 1 साल में 24 बार एकादशी मनाई जाती है। वहीं एक महीने में दो बार एकादशी आती है जो कि शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है। ऐसे में बता दें कि इस बार आने वाली एकादशी योगिनी एकादशी है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें खुश किया जाता है, जिससे वह भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा कर सकें। 

ऐसे में जानें योगिनी एकादशी की तिथि (Yogini Ekadashi 2024 Date) क्या है और आप विष्णु भगवान को खुश करने के लिए क्या करें। पढ़ते हैं आगे…

कब है योगिनी एकादशी?

बता दें कि इस साल योगिनी एकादशी 2 जुलाई 2024 को मनाई जा रही है। वहीं इसका मुहूर्त 8:56 से 2:10 तक रहेगा। वहीं अगर पारण की बात करें तो व्रत रखने वाले भक्त 3 जुलाई सुबह 5:28 से सुबह 7:10 तक पारण कर सकते हैं।

भगवान विष्णु को खुश करने के लिए क्या करें?

एकादशी के दिन यदि आप एकादशी माता की आरती करते हैं तो आपको पूजा का पूरा फल प्राप्त हो सकता है। 

ॐ जय एकादशी, जय एकादशी, जय एकादशी माता।
विष्णु पूजा व्रत को धारण कर, शक्ति मुक्ति पाता॥
ॐ जय एकादशी…॥

तेरे नाम गिनाऊं देवी, भक्ति प्रदान करनी।
गण गौरव की देनी माता, शास्त्रों में वरनी॥
ॐ जय एकादशी…॥

मार्गशीर्ष के कृष्णपक्ष की उत्पन्ना, विश्वतारनी जन्मी।
शुक्ल पक्ष में हुई मोक्षदा, मुक्तिदाता बन आई॥
ॐ जय एकादशी…॥

पौष के कृष्णपक्ष की, सफला नामक है।
शुक्लपक्ष में होय पुत्रदा, आनन्द अधिक रहै॥
ॐ जय एकादशी…॥

नाम षटतिला माघ मास में, कृष्णपक्ष आवै।
शुक्लपक्ष में जया, कहावै, विजय सदा पावै॥
ॐ जय एकादशी…॥

विजया फागुन कृष्णपक्ष में शुक्ला आमलकी।
पापमोचनी कृष्ण पक्ष में, चैत्र महाबलि की॥
ॐ जय एकादशी…॥

चैत्र शुक्ल में नाम कामदा, धन देने वाली।
नाम बरुथिनी कृष्णपक्ष में, वैसाख माह वाली॥
ॐ जय एकादशी…॥

शुक्ल पक्ष में होय मोहिनी अपरा ज्येष्ठ कृष्णपक्षी।
नाम निर्जला सब सुख करनी, शुक्लपक्ष रखी॥
ॐ जय एकादशी…॥

योगिनी नाम आषाढ में जानों, कृष्णपक्ष करनी।
देवशयनी नाम कहायो, शुक्लपक्ष धरनी॥
ॐ जय एकादशी…॥

 ये भी पढ़ें - बुधवार उपाय: इसके बिना अधूरी है गणेश जी की पूजा, सुनते ही होते हैं खुश

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 14:33 IST