अपडेटेड 11 May 2024 at 11:12 IST

Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Vinayak Chaturthi 2024: आज गणेश चतुर्थी के मौके पर आप इस शुभ मुहूर्त और विधि के साथ गणेश जी की पूजा कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


विनायक चतुर्थी 2024 | Image: shutterstock

Vinayak Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विशेष स्थान दिया गया है। गणपति भगवान को प्रथम पूजनीय देवता का स्थान प्राप्त है। किसी भी शुभ कार्य की पूजा या शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इतना ही नहीं हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है।

इस महीने चतुर्थी तिथि आज यानी शनिवार, 11 मई के दिन पड़ रही है। ऐसे में आज विनायक चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन गणेश भक्त बप्पा की पूजा करने के साथ-साथ उनके लिए व्रत भी करते हैं। अगर आप भी गणेश जी की पूजा करने जा रहे हैं तो आपको इसके शुभ मुहूर्त के साथ-साथ पूजा विधि के बारे में भी जान लेना चाहिए।

विनायक चतुर्थी 2024 पूजा मुहूर्त (Vinayak Chaturthi May 2024 Shubh Muhurat)

वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत शनिवार, 11 मई दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर से हो रही है जिसका समापन 12 मई की दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर होगा। ऐसे में विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 57 मिनट से लेकर 1 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। यानी कि आपके पास गणेश जी की पूजा के लिए 2 घंटे 39 मिनट का समय है। इस मुहूर्त में आप गणपति बप्पा की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं।

विनायक चतुर्थी 2024 पूजा विधि (Vinayak Chaturthi 2024 Puja Vidhi)

  • विनायक चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर गणेश जी का ध्यान करें।
  • इसके बाद स्नान कर स्वच्छ व पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
  • अब पूजा स्थल या घर के मंदिर को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें।
  • इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर साफ पीले या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
  • अब गणेश जी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक और धूप जलाएं।
  • इसके बाद गणेश जी को रोली, अक्षत से तिलक करें और उन्हें फूल, फल दूर्वा घास, मिठाई आदि चीजें अर्पित करें।
  • भोग के लिए गणपति भगवान को मोदक या लड्डू अर्पित करें। ये गणेश जी को अति प्रिय है।
  • इसके बाद गणेश जी आरती करें और आखिर में गणेश जी से कृपा, सुख, समृद्धि और धन वृद्धि की प्रार्थना करें।
  • अब गणेश जी को अर्पित किया गया भोग घर के सभी सदस्यों में प्रसाद के रूप में वितरित करें। 

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: देशभर में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए लेटेस्ट रेट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 08:06 IST