अपडेटेड 7 November 2025 at 17:46 IST

Vastu Tips For Wealth: पर्स में जरूर रखें ये चीजें, जेब रहेगी भरी-भरी और दूर होगी पैसों की तंगी

Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपका पर्स सिर्फ पैसे रखने की चीज नहीं है, बल्कि यह आपकी आर्थिक ऊर्जा का प्रतीक है।

पर्स के लिए वास्तु टिप्स | Image: Freepik

हर इंसान चाहता है कि उसके पास कभी पैसों की कमी न हो और उसकी जेब हमेशा भरी रहे। लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद भी धन की कमी महसूस होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसका कारण केवल मेहनत नहीं बल्कि आपकी आदतें और चीजों का स्थान भी हो सकता है। खासतौर पर आपका पर्स, जो धन का घर माना जाता है, उसमें रखी चीजें आपकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर डालती हैं। आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार पर्स में कौन सी चीजें रखने से पैसों की बरकत बनी रहती है और तंगी दूर होती है-

लक्ष्मी जी की तस्वीर या चांदी का सिक्का

पर्स में मां लक्ष्मी की छोटी तस्वीर या चांदी का सिक्का रखना बेहद शुभ माना जाता है। यह धन की देवी का प्रतीक है और इससे घर में और पर्स में कभी धन की कमी नहीं होती है। ध्यान रखें कि तस्वीर साफ-सुथरी और पर्स के अंदर सुरक्षित रखी हो।

सिक्का हमेशा रखें

वास्तु के अनुसार, पर्स कभी खाली नहीं होना चाहिए। पर्स में कम से कम एक या दो रुपये का सिक्का जरूर रखें। यह शुभ संकेत होता है और धन का आगमन बनाए रखता है।

पीपल या तुलसी का पत्ता

अगर आप चाहें तो सूखा पीपल या तुलसी का पत्ता अपने पर्स में रख सकते हैं। यह वास्तु दोष को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा लाता है। ध्यान रहे, पत्ता ताजा नहीं बल्कि सूखा और साफ होना चाहिए।

कुबेर जी का यंत्र या मंत्र की पर्ची

कुछ लोग पर्स में कुबेर यंत्र या कुबेर मंत्र की छोटी पर्ची रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे धन का प्रवाह बढ़ता है और पैसे रुकते नहीं हैं।

गुरुमंत्र या शुद्ध ताबीज

अगर आपको अपने गुरु या किसी धार्मिक व्यक्ति से मंत्र या ताबीज मिला है, तो उसे पर्स में रखना भी बहुत शुभ होता है। यह नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है और सौभाग्य बढ़ाता है।

अन्य टिप्स

  • पर्स हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें।
  • लाल, पीला या हरा रंग का पर्स शुभ माना जाता है।
  • पर्स को कभी जमीन पर न रखें।
  • पर्स में पैसे इधर-उधर न डालें, उन्हें सही तरीके से रखें।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपका पर्स सिर्फ पैसे रखने की चीज नहीं है, बल्कि यह आपकी आर्थिक ऊर्जा का प्रतीक है। अगर आप इन सरल वास्तु टिप्स को अपनाते हैं, तो आपकी जेब भरी-भरी रहेगी और धन की तंगी धीरे-धीरे दूर हो जाएगी।

यह जरूर पढ़ें:  Vastu Tips For Home: घर के इस कोने में रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन, आएगी सुख-समृद्धि
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 7 November 2025 at 17:46 IST